15,000 की पूंजी में 22,000 महीने की इनकम

Spread the love

भारत में लाखों लोग ₹15,000 से 20,000 महीना कमाने के लिए करीब 10 से 12 घंटे काम करते हैं। बहुत सारे लोगों में अपना उद्यम स्थापित करने की क्षमता होती है परंतु उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि उनके अंदर एक सफल उद्यमी मौजूद है। उनका कमजोर कॉन्फिडेंस उन्हें सारी जिंदगी कर्मचारी बनाए रखता है लेकिन एक बात है भारत का लगभग हर नागरिक अपनी लाइफ में कम से कम एक बार तो यह प्लान करता है कि यदि वह अपना स्टार्टअप शुरू करें तो क्या होगा। आज हम इसी टॉपिक पर डिस्कस करेंगे और हमारे साथ मौजूद है श्री करण सामल जो National Institute of Securities Markets (NISM) से ग्रेजुएट है, Wipro में काम कर चुके हैं और इन दिनों अपनी स्टडी का फायदा उठाते हुए कई कंपनियों में अपनी पूंजी निवेश करते हैं।

एक बढ़िया सा मिक्सर ग्राइंडर ले आइये। खर्चा 3500 रुपये।
कांच के बोतलों का इंतज़ाम करना है। एक बोतल की कैपेसिटी 300 ML की होती है। एक साथ 1000 बोतल का आर्डर देने पर आपको एक बोतल की कीमत 7 रुपये की आएगी। खर्चा : 7000 रुपये।
अपने ब्रांड का एक नाम सोचिये। फिर उसकी 3–4 अच्छी सी लोगो डिज़ाइन करवाइये। खर्चा 2000 रुपये।
आप अपने लोगो को इन बोतलों पर प्रिंट करवाना है। खर्चा 3 रुपये प्रति बोतल: 2000 रुपये।
अब चाहिए GST नंबर : खर्चा 500 रुपये।
यहां से मिल्कशेक व्यापार की शुरुवात हो गयी घर बैठे बैठे।
व्यापार शुरू करने का खर्चा : 15,000 रुपये।

फूड प्रोडक्शन एट होम की बिक्री कैसे होगी

अब आपको अपने इस ब्रांड को लिस्ट करवाना है जोमाटो, स्विग्गी, उबर इट्स, फूडपांडा जैसे फ़ूड डिलीवरी कंपनियों के एप्प पर।
शुरुवात करने के लिए 5–10 मिल्कशेक अपने मेनू में रख सकते हैं।
प्लेन मिल्कशेक, कोल्ड कॉफ़ी, चॉकलेट मिल्कशेक, मैंगो मिल्कशेक, स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक इत्यादि। अगर हर एक मिल्कशेक का थिक वर्शन बना सकें तो और भी ज्यादा बेहतर।

शुरुआत में प्रोडक्ट की प्राइस कैसे तय करें

250 ML दूध : 10 रुपये
हर प्रकार के मिल्कशेक के लिए सामग्री – कॉफ़ी, मैंगो स्क्वाश, स्ट्रॉबेरी स्क्वाश, चॉकलेट पाउडर इत्यादि : 5 रुपये।
बोतल : 11 रुपये।
फ़ूड डिलीवरी कंपनी का चार्ज : 10 रुपये।
टैक्स : 10 – 12 रुपये।
कुल खर्चा : 50 रुपये (बिजली का खर्चा भी मिला लीजिये)
मिल्कशेक बेचने की कीमत : 80 रुपये से 100 रुपये।
मुनाफा 30 रुपये से 50 रुपये के बीच।
औसत मुनाफा मान लेते हैं 40 रुपये।

लोग नया प्रोडक्ट क्यों खरीदेंगे

कुछ नामी ब्रांड हैं जो 200 रुपये, 250 रुपये, 400 रुपये के मिल्कशेक बेच रही हैं। एक मिल्कशेक के लिए 400 रुपये।
आप अच्छी से अच्छी मिल्कशेक 100 रुपये के अंदर दे रहे हैं। जब ब्रांड का थोड़ा नाम हो जाये, तब आप भी एक्सोटिक मिल्कशेक दे सकते हैं लेकिन कीमत 150 के अंदर ही रखियेगा।
कमाई: क्यूंकि व्यापार घर से ही हो रहा है तो रेंट देने का टेंशन नहीं। एक मिल्कशेक भी बिक जाए तो 50 रुपये का मुनाफा आपकी जेब में।
सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक, 15 घंटों में अगर 15 मिल्कशेक भी बिक जाएँ (शुरुवात में इस से ज्यादा की उम्मीद करना ठीक नहीं) तो मुनाफा हो गया : 50*15 = 750 रुपये।
महीने के हो गए 18,000 रुपये।

है ना कितना आसान। मात्र ₹15000 की पूंजी में आप ₹22000 महीना कमा सकते हैं। किस्मत अच्छी विदेश से भी ज्यादा। और जैसे-जैसे आप लोकप्रिय होते जाएंगे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी। इंक्रीमेंट के लिए आपको फाइनेंसियल ईयर खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सवाल यह है कि क्या केवल ₹15000 की पूंजी में ₹22000 महीने सही में कमाए जा सकते हैं। तो यहां आप को समझना चाहिए कि पूंजी मात्र ₹15000 नहीं है बल्कि आपकी क्षमता और योग्यता का उपयोग किया जा रहा है। कोई भी व्यापारी ऐसा ही करता है। आपकी क्षमता और योग्यता से ₹22000 महीने कमाता है और आपको ₹8000 थमा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैसे आप घर बैठे Google से पैसे कमा सकते हैं?

Sat Oct 19 , 2024
Spread the loveहाँ, आप घर बैठे Google से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप ब्लॉगिंग, YouTube Channel, या Google Opinion Rewards जैसे विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। इन प्लेटफार्म पर काम करके आप विज्ञापनों, सर्वे और वीडियो से कमाई कर सकते हैं। आजकल Google से पैसे कमाने के […]
Ghar baithe Google se paise kamane ke tarike

You May Like